शहर में लॉकडाउन जैसे हालात, मॉल में एक साथ 50 लोगों को ही एंट्री; अमेरिका से लौटे व्यक्ति को होम आइसोलेशन में भेजा गया

कोरोनावायरस को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अलर्ट है और यहां लॉकडाउन जैसी स्थिति बन रही है। मॉल्स में 50 ज्यादा लोगों की एक साथ एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। जरूरी चीजों की खरीदारी करने पहुंचे सभी लोगों की स्क्रीनिंग के बाद टोकन देकर ही अंदर जाने दिया जा रहा है। इस बीच, भोपाल की मिनाल रेसीडेंसी कॉलोनी में अमेरिका से लौटे एक व्यक्ति के ठहरे होने की जानकारी लोगों ने प्रशासन को दी। लोगों को विदेश से लौटने के बाद उसमें संक्रमण पाए जाने का संदेह था।


स्थानीय लोगों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उससे संपर्क करके आइसोलेशन में जाने की समझाइश दी, लेकिन उस व्यक्ति ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद गोविंदपुरा एसडीएम मनोज वर्मा ने टीम की मदद से उसे जयप्रकाश चिकित्सालय भेजा। हालांकि वहां उसमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए। एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने उसे 14 दिन तक घर पर ही आइसोलेशन में रहने को कहा है।